हाल ही में नेहा कक्कड़ और उनके हसबैंड रोहनप्रीत सिंह की एक फोटो ने लोगों को बड़ा झटका दिया था. इस फोटो में नेहा का बेबी बंप नजर आ रहा था. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्रम अकाउंट पर यह फोटो शेयर की थी जिसके बाद नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबर फैल गई थी | लेकिन यूजर्स इस बार नेहा के इस प्रैंक से खुश नहीं हैं बल्कि उल्टा उन्होंने नेहा कक्कड़ को यह सब बंद करने की सलाह दे डाली है |
#NehaKakkarPregnancy #NehaKakkarTroll